Haryana Hot Video: आजकल हरियाणा से एक से बढ़कर एक नये डांसर सामने आ रहे हैं, जो न सिर्फ अच्छे डांसर हैं बल्कि अच्छे सिंगर भी हैं। ये डांसर इतने हॉट हैं कि इनको देखते ही लड़के ही नहीं बल्कि बूढ़े भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाते और इनके साथ जमकर डांस करते हैं बल्कि पैसों की बरसात भी करते हैं।
वैसे तो सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) हरियाणवी इंडस्ट्री की क्वीन के नाम से मशहूर हैं। लेकिन इनके बावजूद भी हरियाणा में ऐसे कई डांसर हैं जिन्होंने अपने डांस से सभी को हैरान कर दिया है।
आज हम आपको एक और डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) के बारे में बताने जा रहे हैं। रचना तिवारी ने हरियाणा के लोगों के दिलो-दिमाग पर जादू कर दिया है। जिसके बाद अब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे हैं और वह देशभर में मशहूर हो रहे हैं।
आपको बता दें कि रचना तिवारी जब भी मंच पर होती हैं तो हर कोई उन्हें देखता रह जाता है। अब रचना तिवारी का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रचना तिवारी का जो गाना वायरल हो रहा है उसका नाम तेरी नाची है।
रचना तिवारी की लोकप्रियता का अंदाजा आप उनके गाने तेरी नाची (Teri Nachi) से लगा सकते हैं। हाल ही में रचना तिवारी सोनोटेक चैनल (Sonotech Channel) से मार्च 2023 में अपलोड किया गया। इतने दिनों में इस गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वही इस गाने को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।