जोनाई: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट में आज से सप्ताह में दो दिन के लिए पासीघाट ,डिब्रूगढ़ , लीला बाड़ी को विमान सेवा का शुभांरभ हो गया । नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान को झंडी दिखा कर रवाना किया। उडान योजना के तहत डोर्नियर 228 विमान की यह पहली कामर्शियल उड़ान हैं । ये खास विमान अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा।
इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा। 17 सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा गया हैं।
एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ , लीला बाड़ी और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी। एक ओर जहां पहली कामर्शियल फ्लाइट रवाना होगी ।
साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी हवाई जहाज में यात्रा करे।
आज इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ,अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू , पासीघाट के सासंद तापिर गांव ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नाकोप नालो , विधायक निनोंग इरिंग , विधायक कालिंग मोयोंग, विधायक लोम्बो तायेंग, केन्द्रीय सरकार के सचिव राजीव बंसल, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार, स्मृति उषा पाधी, अंबर दुबे, स्वप्निल एमनाइक नाइक, डॉ टांगर तापाक ,विक्रम दत देव , आर माधवन ,रविकांत ,संजीव कुमार , विनीत सुद ,संजीव प्रकाश , कैल्विन हेरिश खारसांग , ईस्ट सियांग जिले के उपायुक्त ताकि तागु , पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा , कमांडेंट ऐश्वर्या शर्मा आदि सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियगण उपस्थित थे।