राज्य

रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर , डेकारगांव -मुरकंगसेलेक और मुरकंगसेलेक डेकारगांव स्पेशल पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन चलाने का निर्णय

जोनाई: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने डेकारगांव से मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के यात्रियों की सुविधा के लिए 15 दिसंबर से 2021 से डेकारगांव से मुरकंगसेलेक के बीच दैनिक ट्रेन सेवा पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है । मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक धुव्र ज्योति हाजरिका के मुताबिक रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा डेकारगांव- […]


जोनाई: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने डेकारगांव से मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के यात्रियों की सुविधा के लिए 15 दिसंबर से 2021 से डेकारगांव से मुरकंगसेलेक के बीच दैनिक ट्रेन सेवा पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है । मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक धुव्र ज्योति हाजरिका के मुताबिक रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा डेकारगांव- मुरकंगसेलेक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और मुरकंगसेलेक डेकारगांव एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

बुधवार को 15 दिसंबर से डेकारगांव – मुरकंगसेलेक एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 15813 डेकारगांव से प्रतिदिन सुबह 4.45 बजे रवाना होगी और मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर दोपहर  को करीब 01.45 बजे पहुंचेगी। ठिक इसी प्रकार उसी दिन मुरकंगसेलेक – डेकारगांव एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 15814 बुधवार को 15 दिसंबर से प्रतिदिन मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन से दोपहर  3.00  बजे से खुलेगी और डेकारगांव स्टेशन पर रात को 12.30 बजे पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन रोजाना डेकारगांव से सूबह 4.45 बजे खुलेगी मुरकंगसेलेक 01.45 बजे पहुंचेगी और मुरकंगसेलेक  से दिन के 3.00 बजे खुलेगी और उसी दिन रात को 12.30 बजे डेकारगांव पहुंचेगी। साथ ही मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन अधीक्षक धुव्र ज्योति हाजरिका ने कहा है कि यात्रीगण प्रतिदिन रेलवे कांउटर से टिकट लेकर  यात्रा कर सकते हैं।

Comment here