राज्य

लखीमपुर जिले में आज संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए

लखीमपुर (असम): जिले में आज कुल 103 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमे से 4 अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में और 99 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय चिकितालय के आइसोलेसन वार्ड में कुल 148 और होम आइसोलेसन में 1459 व्यक्ति हैं। अभी तक कुल 14 संक्रमित लोगों कीे […]

लखीमपुर (असम): जिले में आज कुल 103 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमे से 4 अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में और 99 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय चिकितालय के आइसोलेसन वार्ड में कुल 148 और होम आइसोलेसन में 1459 व्यक्ति हैं। अभी तक कुल 14 संक्रमित लोगों कीे इस जानलेवा वायरस से अपनी जान गंवाई है। आज हॉस्पिटल से 5 और होम आइसोलेसन से 79 लोगों को संक्रमण से मुक्त पाया गया है। अभी तक कुल 793 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 55 लोग चिकित्सालय में चिकित्साधीन हैं, जिसमे आज संक्रमित हुए 4 व्यक्ति भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्रति दिन कोविड संक्रमण से सम्बंधित तथ्य दिए जाते हैं, पर वैक्सीन की उपलब्धता के विषय में किसी तरह की जानकारी नहीं दी जाती। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों से जब पूछा जाता है तो अलग-अलग तरह की जानकारी देते हैं। उनके तथ्यों में विसंगति होती हैं। जिन लोगो ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है वे इस बात से चिंतित व् आशंकित है कि उन्हें निर्धारित तिथि को दूसरी डोज मिलेगी या नहीं। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उनमे से भी बहुत से लोग वैक्सीन की कमी के कारण, अस्पताल से बिना वैक्सीन लिए ही वापस हो जाते हैं।

Comment here

राज्य

लखीमपुर जिले में आज संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए

लखीमपुर (असम): जिले में आज कुल 103 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमे से 4 अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में और 99 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय चिकितालय के आइसोलेसन वार्ड में कुल 148 और होम आइसोलेसन में 1459 व्यक्ति हैं। अभी तक कुल 14 संक्रमित लोगों कीे […]

लखीमपुर (असम): जिले में आज कुल 103 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमे से 4 अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में और 99 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय चिकितालय के आइसोलेसन वार्ड में कुल 148 और होम आइसोलेसन में 1459 व्यक्ति हैं। अभी तक कुल 14 संक्रमित लोगों कीे इस जानलेवा वायरस से अपनी जान गंवाई है। आज हॉस्पिटल से 5 और होम आइसोलेसन से 79 लोगों को संक्रमण से मुक्त पाया गया है। अभी तक कुल 793 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 55 लोग चिकित्सालय में चिकित्साधीन हैं, जिसमे आज संक्रमित हुए 4 व्यक्ति भी शामिल हैं।

Continue reading “लखीमपुर जिले में आज संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए”

Comment here