बिहार

अगले लोस चुनाव में लालू-नीतीश का सूपड़ा साफ, फिर आएंगे मोदी: शाह

सीमांचल के पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह की हुंकार, मेरे आने से लालू और नीतीश के पेट में हो रहा दर्द, जयंती पर राष्ट्रकवि दिनकर को किया याद, बिहार की महागठबंधन सरकार पर खूब किए हमले

पूर्णिया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भाजपा की जनभावना रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सीमांचल में आने से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा। 2025 के चुनाव में भी बीजेपी बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि दिनकर की कविताओं ने न केवल आजादी के आंदोलन को धार दी, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कबीरपंथी धर्मगुरु सद्गुरु धर्मस्वरूप को श्रद्धांजलि दी। मां पूरण देवी को नमन किया।

बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई, ये फैसला सही है। क्या लालू यादव और नीतीश कुमार इसका समर्थन करेंगे? इनमें हिम्मत नहीं है। भारत की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने जो कदम उठाए, लालू उसे मानते नहीं। लालू राज में फिरौती मांगी जाती थी, हत्याएं होती थीं। गांधी मैदान में लालू-नीतीश दोनों लट्ठ रैली निकालेंगे और लालू नीतीश के कंधे पर रहेंगे। एक बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत दे दीजिए। हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे।

पैसा अब डायरेक्ट खाते में आता है, लालू के बिचौलियों के पास नहीं
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया। कोरोना टीके लगाने के बाद दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम किया। सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है। लालू के बिचौलियों को खाने के लिए नहीं मिलता। बिहार के सभी शहरों में मोदी सरकार ने बिजली पहुंचाई।

मोदी ने 1.25 लाख करोड़ का पैकेज दिया, मैं 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया
अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था। मैं अब 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं। हवाई अड्डे, पर्यटन, पेट्रोलियम और गैस, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल, बिजली आदि क्षेत्रों में केंद्र सरकार ने घोषणा से ज्यादा खर्च किया।

नीतीश के लालू संग जाते ही बढ़ रहे हैं अपराध
शाह ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार ने महागठबंधन के मुखिया के तौर पर शपथ ली, तब से ही कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई। नीतीश कुमार षडयंत्र करने वालों को नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि अपराधी सत्ता में ही बैठे हैं। चारा घोटाले की जो धुन लगाते थे, अब क्या करेंगे? अब तो आपके यहां घोटालेबाज मंत्री बन गए। मंत्री बनते ही लालू के दबाव में नीतीश सीबीआई को बैन लगाने के लिए कह रहे हैं। लालू के भय से सत्ता के मोह से सीबीआई के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पूरे बिहार पर जंगलराज का खतरा मंडरा रहा है।

लालू-नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है न
अमित शाह ने सीमांचल की जनता से कहा कि सीमावर्ती जिलों में कोई डरिएगा नहीं। लालू-नीतीश की जोड़ी भले ही आ गई है। ऊपर नरेंद्र मोदी सरकार है। किसी की हिम्मत नहीं है डरा सके।

नीतीश ने जॉर्ज, मांझी तक को धोखा दिया
गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे पहले देवी लाल गुट के साथ गए, फिर लालू के साथ कपट किया, सबसे बड़ा धोखा जॉर्ज फर्नांडीस को दिया। जॉर्ज के कंधे पर बैठकर समता पार्टी बनाई और जब जॉर्ज साहब की तबीयत खराब हुई तो हटा दिया। शरद यादव को धोखा दिया, फिर भाजपा को पहली बार धोखा दिया, फिर जीतनराम मांझी को धोखा दिया, रामविलास पासवान को धोखा दिया और अब फिर से बीजेपी को प्रधानमंत्री बनने की लालसा में धोखा देकर लालू के साथ चले गए हैं।

लालू जी, नीतीश आपको भी धोखा देंगे
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू, जो कांग्रेस विरोधी राजनीति से पैदा हुए, वो नीतीश बाबू राजद और कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं। इस तरह सत्ता के स्वार्थ में दल-बदल करके नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, बिहार में सरकार चल सकती है क्या? लालू जी सुनिए, नीतीश कल आपको धोखा दे देंगे।

बता दें कि अमित शाह आज से बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पूर्णिया में रैली को संबोधित करने के बाद वे शाम में किशनगंज में भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेने निकल गए। जिसमें सीमांचल के नेता मौजूद रहेंगे। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार भाजपा का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। अमित शाह सीमांचल की धरती से लोकसभा चुनाव 2024 ने शंखनाद कर दिया।

अमित शाह के दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पूर्णिया में डेढ़ से दो लाख कार्यकर्ताओं को बसों-ऑटो और कारों में भरकर लाया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।