मनोरंजन

Erica Packard ने टॉपलेस फोटोशूट से सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल डिबेट्स तक में छाया हुआ है। सभी बॉलीवुड सेलेब उनके इस न्यूड लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी का कहना है कि रणवीर का न्यूड फोटोशूट आर्ट है, तो किसी ने कहा कि लड़कियों को आंखें सेकने के लिए भी कुछ चाहिए।

तो वहीं, अब ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम एरिका पैकर्ड (Erica Packard) भी रणवीर सिंह के सपोर्ट में उतर आई हैं और उन्होंने अपनी टॉपलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।

Also read: ‘रक्षाबंधन’ पर अक्षय कुमार को आई बहन अलका की याद, फूट-फूटकर रोये

आपको बता दें कि एरिका हाल ही में रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में आई थीं। वह पहले ही हफ्ते शो से बाहर हो गई थीं।

वहीं, अब एरिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेमी न्यूड तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘यहां मैं रणवीर को कंपनी दे रही हूं, लेकिन मेरे बम नहीं दिख रहे हैं।’

Also read: सोनम को प्रेगनेंसी के साइड इफेक्ट्स!

एरिका इस फोटो को पोस्ट करने के बाद से ही सुर्खियों में आ गई हैं। एरिका की पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों को उनकी यह तस्वीर पसंद आ रही हैं, तो कुछ उन्हें रणवीर के पास जाने की सलाह दे रहे हैं।

Also read: Hrithik Roshan ने फाइटर की तैयारियों से साझा की थ्रोबैक तस्वीरें

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘एरिका तुम्हारे दिवंगत पिता गैविन पैकर्ड का फैंस और इंडस्ट्री आज भी सम्मान करते हैं, ऐसे फोटो मत पोस्ट करो।’

वहीं, एरिका पर FIR दर्ज कराने की मांग भी की जा रही है। इसके अलावा कुछ लोग एरिका के लुक की तारीफ कर रहे हैं।