छत्तीसगढ़

ʽसांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हमʼ

बीजापुर: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून 2022 को वन मंडल बीजापुर एवं इंद्रावती टाईगर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में रैली एवं पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ, सर्वप्रथम इंद्रावती टाईगर रिजर्व में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने धरती को ग्लोबल वार्मिंग/प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने, पर्यावरण […]

बीजापुर: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून 2022 को वन मंडल बीजापुर एवं इंद्रावती टाईगर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में रैली एवं पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ, सर्वप्रथम इंद्रावती टाईगर रिजर्व में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने धरती को ग्लोबल वार्मिंग/प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण को हरा-भरा बनाने, पर्यावरण की सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाया, तत्पश्चात पैदल रैली इंद्रावती टाईगर रिजर्व से नया बस स्टैण्ड होते हुऐ महादेव तालाब पहुंची जहां अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा पौध-रोपण किया जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, डीएफओ श्री अशोक पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री पीएस कुसरे, सीएमओ नगर पालिका श्री बंशीलाल नुरेटी, सहायक संचालक श्री सत्यजीत कवर, एसडीओ (वन विभाग) श्री प्रकाश नेताम, सहायक संचालक उद्यानिकी, पत्रकार श्री कमलेश पैकरा सहित जिला प्रशासन, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।