छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय मुंगेली में 28 जनवरी को कैंसर ई-कैंप का आयोजन

मुंगेली: एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुंगेली में संचालित दीर्घायु वार्ड में ई-कैंप 28 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित किया गया है। उक्त ई-कैंप में डॉ. आशुतोष कोशले, चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैंसर जांच एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर एवं डॉ.सी.एम.त्रिपाठी द्वारा कैंसर के आशंकित मरीजो को ऑनलाईन परामर्श […]

मुंगेली: एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुंगेली में संचालित दीर्घायु वार्ड में ई-कैंप 28 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित किया गया है। उक्त ई-कैंप में डॉ. आशुतोष कोशले, चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैंसर जांच एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर एवं डॉ.सी.एम.त्रिपाठी द्वारा कैंसर के आशंकित मरीजो को ऑनलाईन परामर्श प्रदान की जावेंगी। अतः आमजनों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में कैंसर जांच हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में ई-कैंप का लाभ उठाने हेतु 27 जनवरी 2021 तक पंजीयन करा सकते है।

Comment here