जोनाईः भारत के गौरवशाली साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने के उद्देश्य से गठित अखिल भारतीय संस्था हिंदी साहित्य भारती की पहली वर्षगांठ पर असम के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र लोहनी और असम प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो अनंत कुमार नाथ और महामंत्री डॉ जोनाली बरुवा ने सभी हिन्दी प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया है।
असम के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र लोहनी और संयोजक डॉ जोनाली बरुवा के सहयोग से असम इकाई का गठन किया गया है। जिसमें मेरठ के चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के आचार्य एवं अध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र लोहानी को प्रदेश प्रभारी का दायित्व दिया गया है। मार्गदर्शक मंडली के तौर पर गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिलीप कुमार मेधी, तेतलिया के सेवानिवृत्त अध्यापक देवेन्द्र चंद्र दास, लखीमपुर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापक बीएन कलिता, सेवानिवृत्त शिक्षिका स्वर्ण हाजरिका, गोलाघाट के बोखाखाट के गोलोक बरबरा हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक विमल अग्रवाल को रखा गया है।
वहीं, तेजपुर विश्वविद्यालय के के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनंत कुमार नाथ को अध्यक्ष बनाया गया हैं। उपाध्यक्ष के पद क्रमशः नगांव महाविद्यालय सेवानिवृत्त प्रध्यापक दिलीप कुमार शर्मा, डिगबोई महिला महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जय कौशल, मनोहारी देवी के वानोई महाविद्यालय के प्रो डॉ अदिति सईकिया, गुवाहाटी के ब्रह्मपुत्र बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर मोहन कोईराला, असम के राष्ट्रीय भाषा प्रचार समिति के महामंत्री डॉ खिरोडा कुमार सीटियां, नगांव महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दिपा डेका को बनाया गया है।
धेमाजी जिले के मरीधल महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जोनाली बरुवा को महामंत्री का दायित्व दिया गया है। संयुक्त महामंत्री के तौर पर तेजपुर विश्वविद्यालय के आधिकारिक भाषा के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ कुल प्रसाद उपाध्याय, होजाई मोराजार महाविद्यालय के प्राध्यापक असीम दास, मिडिया संयोजक के रूप में दीपक शर्मा को रखा है। खारोपेटिया महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर आनोवारुल इस्लाम, नगांव के आनंद राम ढेकियाल फुकन महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अब्दुल मन्नान, काटन महाविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ नूरजहान रहमतुल्लाह, लखीमपुर बालिका महाविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ एमी मेहजफी ,सोवनशिरी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मनोज कलिता, लखीमपुर महाविद्यालय (स्वायत्तशासी) के प्राध्यापिका व विभागाध्यक्ष डॉ नंदिता दत्त, लखीमपुर बालिका महाविद्यालय के मीरा दास, नगांव सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षिका डॉ मुनमुन बरा, गुवाहाटी के महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सत्यजीत कलिता, गुवाहाटी के काटन विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ परिस्मिता बोरदलै, कोषाध्यक्ष के तौर पर लखीमपुर वाणिज्य महाविद्यालय के डॉ मंजुमणि सईकिया को दायित्व अर्पण किया गया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लखीमपुर कालेज के प्राध्यापिका डॉ अर्चना हाजरिका, लखीमपुर महाविद्यालय (स्वायत्तशासी) के प्राध्यापिका प्रणीता दत्त, करंचु उदय चंद्र शहकरिया हाईस्कूल के शिक्षिका पूर्वी पाठक, कार्वी आंगलोंग के बकलिया कालेज के प्राध्यापिका श्यामली बरा, नगांव के कुजीदाह हायर सेकंडरी स्कूल के वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका विजय लक्ष्मी महंत, नगांव के जुरिया कालेज के प्राध्यापक डॉ सईदुल इस्लाम, वैलीपिउ स्कूल के शिक्षिका दीपिका भुंआ, मरीधल हाईस्कूल के शिक्षिका पुर्णिमा फुकन, नारंगी सातगांव सैण्ट फ्रांसिस डी सेल्स हायर सेकंडरी स्कूल के तराली देवी और धेमाजी की शिक्षिका बबीता अग्रवाल को शामिल किया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.