राज्य

कृषि उत्सव आलि आये लिगांग के दिन 17 फरवरी को स्थानीय बंद की घोषणा

जोनाईः प्रति वर्ष फागुन  महीने के पहले बुधवार को पड़ने वाले असम के द्वितीय वृहत जनजातीय जनगोष्ठिय मिसिंग सम्प्रदाय के जातीय कृषि उत्त्सव आलि आये लिगांग के दिन धेमाजी जिला में स्थानीय बंद की घोषणा की गई है। धेमाजी जिला उपायुक्त नरसिंह पावार ने एक आदेश जारी कर आगामी 17 फरवरी मिसिंग समाज का आलि […]

जोनाईः प्रति वर्ष फागुन  महीने के पहले बुधवार को पड़ने वाले असम के द्वितीय वृहत जनजातीय जनगोष्ठिय मिसिंग सम्प्रदाय के जातीय कृषि उत्त्सव आलि आये लिगांग के दिन धेमाजी जिला में स्थानीय बंद की घोषणा की गई है। धेमाजी जिला उपायुक्त नरसिंह पावार ने एक आदेश जारी कर आगामी 17 फरवरी मिसिंग समाज का आलि आये लिगांग उत्सव के दिन स्थानीय बंद की घोषणा की हैं। इस दिन सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों के साथ ही स्कूल-कालेज भी बंद रहेंगे। इस घोषणा के बाद स्थानिय मिसिंग समुदाय के लोगो में खुशी का माहौल देखा जा रहा हैं। 

Comment here