राज्य

जोनाई में कोविड संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत एक कोविड संक्रमित महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार महकमे के दो नंबर मुरकंग सेलेक गांव के निवासी बिजु दत्त की पत्नी जुनाली पायेंग दत्त (30) ने आज सुबह करीब सात बजे जोनाई खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत एक कोविड संक्रमित महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार महकमे के दो नंबर मुरकंग सेलेक गांव के निवासी बिजु दत्त की पत्नी जुनाली पायेंग दत्त (30) ने आज सुबह करीब सात बजे जोनाई खण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

प्रसुता को स्वस्थ बच्चे को जन्म कराने में जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, जिएनएम नर्स पल्लवी समुआ, जिएनएम नर्स जित्सना सईकिया ने मुख्य भूमिका निभाई है। उल्लेखनीय है कि बच्चे के जन्म के बाद कोविड जांच किया गया। जहां बच्चा कोविड का  रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही मां और बच्चे दोनों की स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी है।

Comment here