राज्य

जोनाई के नेपाली सम्प्रदाय के लोगों ने भाषा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

जोनाई: असम गोरखा सम्मेलन की धेमाजी जिला समिति के तत्वावधान में राजाखना शाखा समिति के सहयोग से नेपाली भाषा दिवस का पालन राजाखना के हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। नेपाली भाषा मान्यता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई कार्यक्रम में सुबह सफाई अभियान के बाद असम गोरखा सम्मेलन के धेमाजी जिला के […]

जोनाई: असम गोरखा सम्मेलन की धेमाजी जिला समिति के तत्वावधान में राजाखना शाखा समिति के सहयोग से नेपाली भाषा दिवस का पालन राजाखना के हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। नेपाली भाषा मान्यता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई कार्यक्रम में सुबह सफाई अभियान के बाद असम गोरखा सम्मेलन के धेमाजी जिला के अध्यक्ष विष्णु लाल प्रधान ने झंडा फहराया ।असम गोरखा सम्मेलन के धेमाजी जिला के महासचिव पार्थ क्षेत्री ने शहीद तर्पण किया। इसके साथ ही नेपाली भाषा स्वीकृत दिवस के विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें गोरखा सम्मेलन के राजाखना आंचलिक के सलाहकार बीर बहादुर लिम्बु ने 15% से अधिक गोरखा छात्र रहने वाले  विद्यालयों में नेपाली भाषा विषय में पढाई के साथ ही एक नेपाली विषय शिक्षक नियुक्ति की मांग की। 

उल्लेखनीय है कि भारत में निवास करने वाले गोरखा लोगों के लिए 20 अगस्त का दिन एक ऐतिहासिक और गौरव का दिन है। लंबे संग्राम और त्याग – कष्ट के बाद सन 1992 के 20 अगस्त को भारतीय संविधान के 71 वे संशोधित कर नेपाली भाषा को भारतीय संविधान के अष्टम अनूसूची में शामिल किया गया। भारतीय संविधान के नेपाली भाषा के स्वीकृति दिवस के रुप में प्रति वर्ष भारतीय गोरखा लोग भाषा मान्यता दिवस के रुप में मनाते है।

Comment here