विदेश

पाक कॉमेडियन सिखा रहा शशि थरूर स्टाइल में अंग्रेजी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः शशि थरूर (Shashi Tharoor) वैसे तो अपने राजनीतिक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ हट के है। एक पाकिस्तानी कॉमेडियन (Pakistani Comedian) द्वारा थरूर की तरह इंग्लिश सिखाने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में […]

नई दिल्लीः शशि थरूर (Shashi Tharoor) वैसे तो अपने राजनीतिक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ हट के है। एक पाकिस्तानी कॉमेडियन (Pakistani Comedian) द्वारा थरूर की तरह इंग्लिश सिखाने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में लोग इस वायरल वीडियो का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वीडियो को पाकिस्तानी कॉमेडियन अकबर चौधरी (Akbar Chaudry) ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया था और इसमें उन्होंने लिखा है कि शशि थरूर की तरह अंग्रेजी कैसे बोलें। 

वीडियो की शुरुआत में अकबर ने ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी की एक कॉपी को जूसर में पीसकर पीते दिखाई दिए। फिर, वह अपनी बाहों में दो ड्रिप लगाता है। एक में वह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का ड्रिप लगाए हुए है तो दूसरे में थरूर के वीडियो को ड्रिप की तरह शरीर में चढ़ाते हैं। अंतिम चरण वह एक मूसल में शब्दकोश डालकर पीसता है और मिश्रण के पाउडर को सूँघता हुआ दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तानी कॉमीडियन अकबर चौधरी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अकबर थरूर की तरह अंग्रेजी सीखने के लिए फनी हरकते करते दिखाई देते हैं, वीडियो में कभी वह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का जूस बनाकर पीते दिखाई देते हैं, तो कभी जैसे ही वह कदमों को पूरा करता है, दृश्य बदल जाता है और अकबर शशि थरूर की तरह बोलने लगता है। मजेदार बात यह है कि वह वास्तव में राजनेता के वायरल भाषणों का लिप-सिंकिंग है। शशि थरूर अंग्रेजी भाषा में त्रुटिहीन धाराप्रवाह के लिए जाने जाते हैं और अक्सर बड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो कि लोगों ने अपने जीवन में कभी नहीं सुना होगा जैसे कि फर्रागो या फ्लोकिनाउसिनीहिलिपिलेशन।

शशि थरूर की राय
अकबर का वीडियो वायरल हो गया और 211.3k से अधिक बार देखा गया और कई हजार लाइक्स मिले। यहां तक कि शशि थरूर ने क्लिप का भरपूर आनंद लिया और पोस्ट को रीट्वीट किया। उन्होंने रिट्वीट कर कहा कि इमराम का वीडियो बनाओ।

Comment here

विदेश

पाक कॉमेडियन सिखा रहा शशि थरूर स्टाइल में अंग्रेजी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः शशि थरूर (Shashi Tharoor) वैसे तो अपने राजनीतिक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ हट के है। एक पाकिस्तानी कॉमेडियन (Pakistani Comedian) द्वारा थरूर की तरह इंग्लिश सिखाने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में […]

नई दिल्लीः शशि थरूर (Shashi Tharoor) वैसे तो अपने राजनीतिक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ हट के है। एक पाकिस्तानी कॉमेडियन (Pakistani Comedian) द्वारा थरूर की तरह इंग्लिश सिखाने का वीडिया काफी वायरल हो रहा है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में लोग इस वायरल वीडियो का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वीडियो को पाकिस्तानी कॉमेडियन अकबर चौधरी (Akbar Chaudry) ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया था और इसमें उन्होंने लिखा है कि शशि थरूर की तरह अंग्रेजी कैसे बोलें। 

Continue reading “पाक कॉमेडियन सिखा रहा शशि थरूर स्टाइल में अंग्रेजी, वीडियो हुआ वायरल”

Comment here