मुंगेली: 75 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आज प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के कोरोना वारियर्स, डाक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर आंचला भी मौजूद थे। सम्मानित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों में जिला कार्यालय मुंगेली के सहायक ग्रेड-02 नितिन कुमार सोनी, स्टेनो टायपिस्ट पुरूषोत्तम कुमार साहू, सहायक ग्रेड-02 गोविंद सिंह मर्को, सहायक ग्रेड-03 श्री रविकांत शर्मा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मुुंगेली के सरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक श्री केसर पाराग, उपनिरीक्षक थाना प्रभारी फास्टरपुर श्री संजीव ठाकुर, निरीक्षक थाना प्रभारी मुंगेली श्री विश्व जीत सिंह, उप निरीक्षक थाना प्रभारी जरहागांव श्री राजकुमार साहू, दिवंगत सहायक उप निरीक्षक स्व श्री परस राम जगत के पत्नि श्रीमति पुष्पा जगत, उप निरीक्षक थाना प्रभारी लालपुर श्री भूपेन्द्र सिंह चंद्रा, आरक्षक श्री बुंदेल पटेल, थाना लोरमी के आरक्षक श्री विनोद खांडेकर, आरक्षक श्री रोशन पहाडी शामिल है। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग के डाटा एंट्री आपरेटर कु. सपना देवांगन, डाटा एंट्री आपरेटर श्री जितेन्द्र जांगडे, जिला आयुर्वेद कार्यालय के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कंतेली के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ शीला बघेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गायत्री धु्रव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के डाॅ मिनाक्षी बंजारे, उप स्वास्थ्य केंद्र पथरगढ़ी के आर एच ओ. श्रीमति अंजू ठाकुर, फार्मासिस्ट श्री अरविंद सांय, श्री अभिमिता बम्श, उप स्वास्थ्य केंद्र लोरमी के आर एच ओ. श्रीमति संध्या सोनी, आक्सीजन प्लांट आपरेटर श्री मोहित साहू, आपरेटर श्री वीरू साहू, लेब टेक्निशियन श्री दीपक राजपूत, उप स्वास्थ्य केंद्र पौनी के आर एच ओ. श्री राजाराम गोयल, कोविड अस्पताल मुंगेली के वार्डब्याय श्री रोहित धु्रव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मुंगेली के राजस्व निरीक्षक जरहागांव श्री संजय श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक मुंगेली श्री नरेश कुमार साहू, तहसील मुंगेली के पटवारी श्री आशीष सिंह क्षत्रीय, पटवारी श्री भानू प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लोरमी के राजस्व निरीक्षक लालपुर थाना श्री विजय जोशी, पटवारी लोरमी श्री संतोष राज, पटवारी लोरमी श्री राकेश वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पथरिया के राजस्व निरीक्षक श्री शंकर लाल मतवारे, पटवारी पथरिया श्री परमेश्वर मिरी, पटवारी पथरिया श्री विजय कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर श्री रामनाथ चंद्राकर और महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली के पर्यवेक्षक श्रीमति उषा तिवारी, पर्यवेक्षक श्रीमति बिंदु सिंह को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार ने एन.आई.सी मुंगेली के एनएफओ श्री निलय पेगवार, श्री रूपेश सोनकर, जिला ई. गवर्नेस सोयायटी मुंगेली के ई. प्रबंधक कु. सोनम तिवारी, नगर पालिका परिषद मुंगेली के श्रीमति रजनी पाण्डेकर, श्रीमति चंपा जलोटा, श्री विशुन कुमार पाण्डेकर, जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम पंचायत पण्डरभट्ठा के सचिव श्री भीमन दास महिलांगे, ग्राम पंचायत बरेला के सचिव तुकेेश्वरी शर्मा, जनपद पंचायत लोरमी में ग्राम पंचायत गांडाटोला के सचिव श्री शेर दास, ग्राम पंचायत गोडखाम्ही के सचिव श्री ईश्वर कश्यप, जनपद पंचायत पथरिया में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आकाश कुमार कौशिक, डाटा एंट्री आपरेटर श्री अमीरचंद पाल, डाटा एंट्री आपरेटर श्री सलमान खान और ग्राम पंचायत ढोठमा के ग्राम सचिव श्री उद्धव कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चन्द्राकर, उपाध्यक्ष सर्जीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनील सोनी, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैंस, श्री राकेेश पात्रे, श्री स्वतंत्र मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अंबालिका साहू, श्रीमति जागेश्वरी वर्मा, श्री वशी उल्लाह खाॅ, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुंगेली के पार्षदगण, शहीदो के परिजन, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन भगत, सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, विभिन्न मिडिया के प्रतिनिधि सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में कलेक्टर वसंत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आज कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को नमन किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री वसंत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक के रूप में देश की क्या अपेक्षाएं है, इसके लिए सभी को भारतीय नागरिक होने के नाते अपने कार्यो और दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता और ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होने अधिकारी-कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मुंगेली जिले को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने की बात कहीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में किया गया वृहद वृक्षारोपण
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं गांधी जी की पूजा अर्चना पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारी, प्राचार्य एवं अतिथियों के मार्गदर्शन में कक्षा 3 री से 12 वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्ष मित्र कार्ड योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आई पी. यादव ने बताया कि सत्र 2021-22 में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा एक वृक्ष या एक फलदार पौधा लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जो पौधा उक्त विद्यालय का मित्र कहलायेगा। पौधा लगाने वाले विद्यार्थी उस पौधे की सुरक्षा या नियमित देख-भाल करेंगे एवं इसके लिए एक-एक कार्ड का संधारण करेंगे। जिसमें कक्षा 8 से सृष्टि यादव, काजल पात्रे, नेहा साव, तनु गन्धर्व, कक्षा 10 वीं से आकृति उपाध्याय, अंकित नायक, आर्यन उपाध्याय, दीपांजलि पात्रे, कृ तार्थ जोशी एवं कक्षा 12 वीं से अपूर्व देवांगन, खुशबू कुर्रे, पल्लवी चतुर्वेदी, श्रेया खाण्डे आदि है। उक्त योजना मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं छत्तीसगढ़ र्यावरण संरक्षण मण्डल के द्वारा गठित इको-क्लब योजना को बढ़ावा देने के लिए मित्र कार्ड योजना लागू की गयी है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई तथा हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों मे आर्या तिवारी, अकांक्षा पाण्डेय, अंयत जांगडे तथा अराध्या विश्वकर्मा द्वारा फर्राटेदार अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया। आयोजित कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमती सोनी जांगडे, शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष श्री सोम वर्मा और एल्डरमेन श्री विनय चोपड़ा ने संबोधित करते हुए शाला परिवार एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पार्षद श्री राजकुमार वाधवा, डॉ. हीरा लाल साहू, सहित शाला के दोनो माध्यम के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सांत्वना दत्ता सविता देवांगन, जावेद कोशले, आस्था मिश्रा, ब्रजेश यादव, अमित सोनी, ओंकार प्रसाद, डुलेश गबेल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पारूल ओझा द्वारा किया गया। शाला प्राचार्य डॉ. आई.पी. यादव ने सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.