लखीमपुर (असम): जिले में वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। आज जिले में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कुल 175 मामले सामने आये है जबकि 121 व्यक्ति स्वस्थ पाए गए हैं। आज संक्रमित मिले लोगों में से 136 लोगों को विभिन्न चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है जबकि 39 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। आज इस महामारी से जिले में दो लोगों के मरने की खबर है। इसी के साथ अब तक कोविड-19 के शिकार 79 व्यक्ति की जान जा चुकी। अब तक कुल 7,408 व्यक्ति संक्रमण के शिकार हुए हैं, जिनमे से 6,207 लोगों ने इस पर विजय पाई है। आज चिकित्सालय में चिकित्साधीन 72 और होम आइसोलेसन में रह रहे 49 लोगों को संक्रमण मुक्त पाया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस समय 1,122 सक्रिय मामले हैं। आज के दिन 3,978 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 383 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमें क्रमश 164 और 11 लोग पाॅजिटिव मिले हैं।
जारी होगा नया SoP
कोविड-19 को लेकर असम सरकार ने कल से नया एसओपी (Standard Operating Procedure) मानक संचालन प्रक्रिया जारी किया है। कल से लागू होने वाला एसओपी अगली सूचना दिए जाने तक प्रभावी माना जायेगा। इसके अनुसार राज्य के गोवालपारा, लखीमपुर, गोलाघाट, जोरहाट, शोणितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में रात-दिन कर्फ्यू रहेगा। सभी कार्य स्थल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान कार्यालय रेस्टोरेंट ढाबा आदि बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट और ढाबे से खाद्य सामग्री ले जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा किन्तु राशन (ग्रोसरी), फल और साग-सब्जी की दुकानें शाम के 5 बजे तक खुली रहेंगी।
शिवसागर, डिब्रुगढ़, कोकराझार, बरपेटा, नलबारी, बाक्सा, बजाली, कामरूप, दरंग, नौगाँव, होजाई, तिनसुकिया, धेमाजी, कछार, करीमगंज और कार्बी आंगलोंग जिले में अपराह्न 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और दिन के 1 बजे तक बाजार दूकान, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट कार्यालय आदि खुले रहेंगे। जिन जिलों में कोविड-19 के संक्रमण की गति धीमी हुई हैं वहां सरकार ने नरम रुख अपनाते हुए संध्या 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा करते हुए बाकी सभी संस्थानों, कार्यालय, दुकान, बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा आदि 4 बजे तक खोले जा सकेंगे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.