उत्तर प्रदेश

यूपी में श्रावस्ती के बाद अब कासगंज और अलीगढ़ भी हुए कोराना मुक्त

लखनऊ: कोरोना महामारी को प्रत्येक दिन मात देने वाले यूपी की स्थिति हर दिन बेहतर होती जा रही है। बीमारी से बचाव के लिये प्रदेश में तेजी से किये गये प्रयासों से अब कासगंज और अलीगढ़ भी कोरोना मुक्त हो चुका है। इससे पहले बुधवार को श्रावस्ती जिले ने कोरोना से मुक्ति पाने की उपलब्धि […]

लखनऊ: कोरोना महामारी को प्रत्येक दिन मात देने वाले यूपी की स्थिति हर दिन बेहतर होती जा रही है। बीमारी से बचाव के लिये प्रदेश में तेजी से किये गये प्रयासों से अब कासगंज और अलीगढ़ भी कोरोना मुक्त हो चुका है। इससे पहले बुधवार को श्रावस्ती जिले ने कोरोना से मुक्ति पाने की उपलब्धि हासिल की थी। इन तीनों जिलों में कोरोना से संक्रमित एक भी एक्टिव केस अभी तक नहीं है। एक हफ्ते तक इन 03 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं मिलने पर इनको पुरस्कृत किया जाएगा।

बेहतर कोविड प्रबंधन और ‘ट्रेज, टेस्ट, ट्रीट’ के मंत्र से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने वाली राज्य सरकार ने प्रदेश के अन्य जिलों को भी कोरोना मुक्त हुए श्रावस्ती, कासंगंज और अलीगढ़ से प्रेरणा लेने को कहा है। बीमारी पर नियंत्रण के प्रयासों का असर है कि प्रदेश के 29 जिलों में गुरुवार को कुल एक्टिव केस 10 से कम हुए और 33 जिलों में नया संक्रमित नहीं मिला है। 41 जिलों में 10 से कम और वाराणसी जिले में महज 11 संक्रमित ही सामने आए हैं। जबकि दूसरे राज्यों और कई देशों में रोज यूपी से कई गुना अधिक नए केस रोज सामने आ रहे हैं।

यूपी में एक्टिव केस घटकर हुए 1789
आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद कुल सक्रिय मामलों में देश में उत्तर प्रदेश 21 वें नंबर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में केरल में 15,600, महाराष्ट्र में 9,558, तमिलनाडु में 3,367, आंध्र प्रदेश 3,166 और कर्नाटक में 2743 नए केस मिले हैं। जबकि करीब सवा दो माह से रोज केस घटते जा रहे हैं। यूपी में एक्टिव केस घटकर 1789 हुए हैं। सरकार ने कासगंज और अलीगढ़ में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय इन दोनों जिलों के जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन को दिया है। उन्होंने जनपद के लोगों से संयम और जागरूकता के क्रम को सतत बनाए रखने के लिये कहा है।

Comment here