छत्तीसगढ़

5 लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज के लिए 31 अगस्त तक बनेगे आयुष्मान कार्ड

बेमेतरा: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत ”आपके द्वार आयुष्मान” अभियान 31 अगस्त 2021 तक च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटरो के माध्यम से बनाये गये आयुष्मान प्लास्टिक पीसी कार्ड का वितरण ओटीपी के माध्यम से उसी च्वाइस सेंटर पर ही हितग्राहियों को निःशुल्क कवर सहित प्रदाय किया जाना […]

बेमेतरा: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत ”आपके द्वार आयुष्मान” अभियान 31 अगस्त 2021 तक च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटरो के माध्यम से बनाये गये आयुष्मान प्लास्टिक पीसी कार्ड का वितरण ओटीपी के माध्यम से उसी च्वाइस सेंटर पर ही हितग्राहियों को निःशुल्क कवर सहित प्रदाय किया जाना हैं। जिसके लिए संबंधित च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटर पर हितग्राहियों को दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा और साथ में च्वाईस सेंटर से प्राप्त मोबाइल मैसेज, आधार कार्ड, राषन कार्ड, अन्य कोई भी शासकीय फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुनः आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ”आपके द्वार आयुष्मान” अभियान का 31 अगस्त 2021 तक विस्तार किया गया हैं, जिसमें ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक अपना कार्ड नहीं बनवाया हैं वो अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर या काॅमन सर्विस सेंटर में जा कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर च्वाइस सेंटर जाना होगा। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक, आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को पाॅच लाख रुपए तक सालाना सुविधा इन कार्डो से मिलेगी। इसी प्रकार शेष राशनकार्डधारी परिवारों को सााना 50 हजार रुपए तक का निःशुल्क ईलाज पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस.के.शर्मा ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाइस सेंटर जाकर 31 अगस्त के पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर पुरे साल उनका निःशुल्क ईलाज हो सके।

Comment here