छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जशपुर वासियों को दी डायलिसिस मशीन की सौगात

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ शासन पंचायत और ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक और सांख्यिकी, मंत्री टीएस सिंहदेव आज वर्चुअल के माध्यम से जशपुर जिले वासियों लगभग 35 लाख की लागत से 05 डायलिसिस मशीन की सौगात दी। वर्चुअल से कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, मुख्य चिकित्सा […]

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ शासन पंचायत और ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक और सांख्यिकी, मंत्री टीएस सिंहदेव आज वर्चुअल के माध्यम से जशपुर जिले वासियों लगभग 35 लाख की लागत से 05 डायलिसिस मशीन की सौगात दी। वर्चुअल से कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार, सिविल सर्जन एफ खाखा, जीवन दीप समिति के सदस्य अजय गुप्ता और सूरज चौरसिया उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि अब जशपुर जिले के मरीजों को डायलिसिस करवाने केे लिए बहार नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें जशपुर में ही सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अपनी हार्दिक बधाई और शुभकानाएॅ देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय अस्पताल में 05 मशीन लगाई गई है। एक मशीन की किमत लगभग 6-7 लाख है।

उन्हांेने बताया कि अब तक 05 मरीजों ने पंजीयन कराया है जिसमें से 02 का ईलाज किया जा रहा है। अधिकतम 10 मरीजों को एक दिन में डायलिसिस की सुविधा दी जा सकती है। जरूरत पड़ने पर क्षमता बढ़ाकर 15 मरीजों का भी ईलाज कर सकते हैं। एक मरीज को एक घण्ट में 130-140 पानी की आवश्यकता होती है। डायलिसिस के दौरान लगने वाली सभी औषधियॉ निःशुल्क मुहैया करायी जाएगी। एक मरीज को 4 घण्टे का डायलिसिस में समय लगता है।

Comment here